बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिव शक्ति ट्रस्ट का स्थापना दिवस

वाराणसी से संवाददाता घनश्याम गुप्ता कि रिपोर्ट

वाराणसी ।। शिव शक्ति ट्रस्ट संस्था के द्वारा स्थापना दिवस समारोह आवास विकास कालोनी पाण्डेय पुर में रखा गया था जिसमें ट्रस्ट की स्थापना के साथ साथ कई समाज सेवा से जुड़े उद्देश्य व कार्यो के लिए प्रमुख अभियान चलाये गये जिस मुख्य रूप से पर्यावरण के लिए जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान, व समाज के हर वर्ग के कमजोर, पीड़ित, शोषित, लोगो के जनहित अधिकार व लोक कल्याण के लिए संस्था द्वारा जनहित संकल्प अभियान तथा ट्रस्ट के द्वारा महिलाओ को घरेलू एल.पी.जी सिलेंडर के उपयोग एवं सावधानियों के बारे अति महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई , कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ कुसुम लता मिश्र जी , विशिष्ट अतिथि राम सुधार मिश्रा जी, प्रमोद चौबे जी, ने अपने समाज सेवा से जुड़े भाव उद्देश्य संकल्प एव अनुभवो को मंच के माध्यम से संबोधित कर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद जागरूक लोगों व युवाओ में नई ऊर्जा संचार कर जोश से भर दिया। ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष - आशीष उपाध्याय जी ने कहा शिव शक्ति ट्रस्ट का निर्माण धर्म, जाति, वर्ग, सम्प्रदाय व राजनीति से उठकर जनहित व लोक कल्याण के कार्य करने के लिए किया गया है जिससे समाज मे आपसी प्रेम भाईचारा व सद्भावना को बल प्राप्त होगा क्यो की समाज सेवा से बड़ी कोई सेवा नही है ।कार्यक्रम में महिला पदाधिकारी - सरोज पाण्डेय,सपना उपाध्याय, सुषमा पाण्डेय,अनामिका,सुमन मिश्र, सीमा मिश्र आदि , पुरुष पदाधिकारीयो में - ई. गजानन्द उपाध्याय, पारस नाथ पाण्डेय, राम अनुज ठाकुर, डी.के सिंह, श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, मंगला मिश्र, आशीष पाण्डेय, सत्यनारायण मौर्य, सर्वेश उपाध्याय बाबा, अखिलेश सिंह,देवेन्द्र पाण्डेय, संजीव सिंह, सुजीत सिंह,कमलेश मिश्रा "मनीष", अवनीश उपाध्याय,अभिषेक मिश्रा, सहित  सैकड़ों जन सम्मानित लोगो ने इस ट्रस्ट के स्थापना दिवस कार्यक्रम मे उपस्थित होकर अपना अपार जन समर्थन प्रदान किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट