पिंडरा के राजेतारा , मिराशाह ,खरुआपर में पोषण फेरी सुपोषण झांकी और रेसिपी प्रदर्शन का आयोजन

पिंडरा ।। पिंडरा ग्राम में मानवाधिकार जननिगरानी समिति/जनमित्र न्यास के सहयोग से  आयोजन किया गया । जिसमें  कुल 50 किशोरियों की भागीदारी सहित अभिभावकों को पोषण के सम्बंध में जानकारी दिया गया । पोषण में सुबह चना व गुड़ के लाभ , व हरि साग सब्जी सहित उनसे मिलने वाले पोषक तत्वों की जानकारी चित्र के माध्यम से दिया गया । और स्वच्छता पर चर्चा करते हुए हाथ धुलाई के क्रम का डेमो हाथ धुलाई के  महत्व की जानकारी के साथ साथ माहवारी में गंदे कपड़े उपयोग करने से हानि व कम दाम पर  जन औषधि केंद्र पर मिलने वाले   सेनेटरी नैपकिन पैड के बारे में भी बताया गया ।  पोषाहार से तरह तरह की रेसिपी तैयार कर सबको दिखाया गया । जिसमें हलवा, पकौड़ी, बिस्किट और  ठोकवा आदि । इसके बाद किशोरियों द्वारा राजेतारा दलित बस्ती में बस्ती से मानापुर रोड तक रैली निकाल कर जन जागरूक किया गया । इसी क्रम में खरुआपर मुसहर व चमार बस्ती से जमापुर तक किशोरियों द्वारा साईकिल रैली निकाला गया । जिसमें पोषण सम्बंधित नारे - आयरन गोली खाएंगे , एनीमिया दूर भगाएंगे । स्वच्छता अपनाएंगे बीमारी दूर भगाएंगे । पोषण युक्त भोजन खाएंगे , कुपोषण दूर भगाएंगे आदि । लगाकर जन जागरूक किया गया। 

पोषण फेरी  में पिंडरा के किशोरी काजल, सपना, मधुबाला, सुष्मिता, अनिता, बरखा, संजू, माधुरी आदि व  आंगनबाड़ी कार्यकर्ती रीना देवी, मीना कुमारी, राजकुमारी, विजयलक्ष्मी , रीता राय , अनिता श्रीवास्तव , पार्वती देवी एवं सहायिका शशिकला  देवी व संस्था मानवाधिकार जननिगरानी समिति /जनमित्र न्यास से  संजय राजभर, विनोद कुमार की उपस्थिति रहे |

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट