लेखपाल संघ केराकत ने एडवोकेट की गिरफ्तारी के लिए दिया धरना

जौनपुर केराकत तहसील क्षेत्र के उपजिलाधिकारी कार्यालय केराकत में,लेखपालों का धरना जारी रहाँ। मालूम हो कि बिते गत 30 अगस्त को लेखापाल संतोष गिरि व वकील हवलदार राम के बीच वरासत को लेकर विवाद में, हुई मारपीट के मामला तूल पकड़ लिया है। तहसील लेखपाल संघ ने लेखपाल की पिटाई करने वाले आरोपित अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना जारी रखा।बताते हैं कि हवलदार राम एडवोकेट द्वारा लेखपाल संतोष कुमार गिरी के खिलाफ मारपीट व एससी एसटी ऐक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया है जब कि लेखपाल संतोष कुमार गिरी द्वारा 6 नामजद सहित 15 अधिवक्ताओं के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्यों में हस्तक्षेप, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने तथा बल्वा सहित नौ धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है तहसील में लेखपाल मुन्नी लाल यादव के नेतृत्व में लेखपालों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर धरना दिया। सभी मुल्जिम अधिवक्ताओं की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की तथा गिरफ्तारी न होने तक अनिश्चित कालीन धरना व प्रदर्शन जारी रखने की घोषणा भी किया। तथा कलम बंद हड़ताल भी जारी रखने का निर्णय लिया। धरना में उपस्थित रहे। जनार्दन यादव अध्यक्ष, वीरेन्द्र राम, सतीश कुमार चन्द मंत्री राजेश श्रीवास्तव, सुनील दत्त त्रिपाठी, रेनू कुमारी, अर्चना पांडेय,पवन कुमार, दिग्विजय सिंह, अखिलानंद शर्मा एवं गौरव कुशवाहा आदि शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट