चौरीमाता मंदिर सहित अन्य रास्ते कीचड़युक्त व जलमग्न पालिका प्रशासन उदासीन

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

  गोपीगंज भदोही।। पालिका क्षेत्र पश्चिम मोहाल वार्ड नंबर 9 में स्थित चौरा माता मंदिर तो जाने वाला रास्ता जलमग्न वह कीचड़ युक्त रास्ते से जाने के लिए विवश दर्शनार्थी  व वार्ड के  नागरिक रविवार को  गोपीगंज से तीन लोग दया करने के लिए जा रहे  पश्चिम मोहाल निवासी रामदास जायसवाल व कोमल कौशल सदर मोहाल  एवं एक अन्य गया करने जाते समय नगर भ्रमण के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों को कीचड़ युक्त रास्ते से गुजरना पड़ा । और नागरिकों में आक्रोश भी दिखा ।कई बार पालिका अध्यक्ष को लिखित व मौखिक अवगत भी कराया गया । लेकिन चौरा माता मन्दिर के मार्ग का इन्टरलाकिंग सड़क निर्माण नहीं हो पाया । जो आज बरसात के समय में दर्शनार्थियों एवं आने जाने वाले नागरिकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड रहा है । स्थानीय लोग सभासद संतोष मोदनवाल से मिलकर नाराजगी जाहिर की और मोदनवाल जी लोगों को आश्वासन दिया कि बोर्ड मिटिंग में पास करवाया जायेगा और बहुत जल्द पालिकाध्यक्ष से कहकर  निर्माण भी कराया जाएगा । नाराजगी करने वालों मे मुख्य रूप से- पंकज पाण्डेय, प्रकाश सिंह, कल्लू मौर्या,विजय गुप्ता, रामप्रसाद पाल, आशिष जायसवाल, हनुमान दास जायसवाल, राजकुमार साहू, रामचरन यादव, बनारसी भूज, संजय गुप्ता आदि लोगों ने विरोध कर नवरात्र मेले से पहले सड़क का इन्टरलाकिंग करवाने की मांग किया है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट