अश्लील वीडियो डाउनलोड करने वाले आठ दुकानदारों पर मुकदमे दर्ज

अमानीगंज, अयोध्या ।। खण्डासा थाना क्षेत्र में अश्लील वीडियो डाउनलोड करने वालों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में आठ दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है । एन्टीपाइरेसी विभाग के प्रतिनिधि सूरज सिंह अलीगढ़ निवासी की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है । छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है ।

जिले में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अश्लील वीडियो को डाउन लोड करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है । इसी के तहत थाना खण्डासा क्षेत्र के अमरगंज बाजार, संत नगर, सतनापुर व महात्मा गांधी चौराहे से दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है । ज्ञात हो कि विगत रविवार को एंटी पाइरेसी विभाग के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की प्रमुख बाजारों में रेकी करते हुए दिन भर अश्लील वीडियो डाउन लोड करने वालों को चिन्हित किया था । देर शाम चिन्हित की गई दुकानों पर स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर आठ दुकानदारों को लैपटॉप व पेनड्राइव सहित गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार किए गए दुकानदारों में अमरगंज बाजार के अश्वनी कौशल, मोहम्मद तारिक, अर्जुन कुमार , संत नगर के संकुश कुमार, सतनापुर बाजार के लवकुश , महात्मा गांधी चौराहे के प्रमोद कुमार, सूर्यनाथ व जयराम हैं । दुकानदारों के पास से प्राप्त लैपटॉप व पेन ड्राइव की जांच की जा रही है । थाना खण्डासा प्रभारी थानाध्यक्ष आर के राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लैपटॉप व पेनड्राइव की जांच की जा रही है । आरोपी दुकानदारों को मुचलके पर रिहा कर दिया गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट