अपनी जान देकर पशु ने राहगीरों की जान बचा कर की मानव जीवन की रक्षा

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

गोपीगंज,भदोही ।। नगर की खड़हट्टी मोहाल की स्थिति विद्युत पोल में उतरी करंट की चपेट में आने से एक पशु की मौत होने पर मोहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग को शिकायती पत्र भेजकर मुआवजे की मांग कर रहे थे गोपीगंज क्षेत्र के खड़हट्टी मुहाल निवासी पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष मन्नू जायसवाल के मकान के सामने विद्युत पोल पर उतरे करंट से गुजर रहा पशु बिद्युत पोल की चपेट में आ गया जिसके कारड मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मोहल्ले वालों ने बताया कि कल दिन में बिजली विभाग के कर्मचारी इंसुलेटर वायर डाल रहे थे जो लोगो के घरों से सटे थे उनको मना किया गया कि घरों से दूर कर तार लगाएं पर वह माने नही और लोहे का क्लेम्प दिवालो में लगा दिए रात को जब सप्लाई चालू की गई विद्युत पोल में करेंट उतरने के कारड पूरा पोल लाल हो गया और उस रास्ते से जा रहा पशु पोल की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी नागरिको का कहना है पशु ने अपनी जान देकर नागरिको की जान बचा ली पता नही कौन चपेट में आ जाता । नागरिको ने विद्युत विभाग से अबिलम्ब नगर के अंदर  लोहे के खंभों को हटाकर सीमेंट के खम्भो को लगाने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट