प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई भारी रिश्वतखोरी, चकाई प्रखंड के 22 आवास सहायकों से BDO ने मांगा स्पष्टीकरण

जमुई (अभिषेक कुमार निराला) ।। जमुई के चकाई प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति एवं लक्ष्य के 50 फ़ीसदी से भी कम राशि हस्तांतरित कराने वाले चकाई प्रखंड के 22 आवास सहायकों को स्पष्टीकरण पूछा गया है. उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने बताया कि पत्र में कहा गया है कि कर्तव्यहीनता के आरोप में क्यों नहीं आपको सेवा से हटा दिया जाए? स्पष्टीकरण आने के बाद भी अगर आवास सहायक के कार्यशैली में सुधार नहीं आया तो उनको सेवा से बर्खास्तगी के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा ।

विदित हो कि प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी की बात सामने आ रही है इस पर जमुई सांसद चिराग पासवान ने भी गंभीर आपत्ति जताते हुए मामले की जांच के उपरांत कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया था. कई लाभुकों ने भी आवास सहायकों पर बेवजह परेशान करने और समय पर आवास की राशि का हस्तांतरण खाते में नहीं करवाने का आरोप लगाया था ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट