86 अभियुक्तो के खिलाफ अब भी चल रहा गैर जमानतीय वारंट

अश्वनी कुमार उपाध्याय संवाददाता सुल्तानपुर

सुलतानपुर। डेरा डालो-घेरा डालो आंदोलन से जुड़े मामले में गैर जमानतीय वारंट पर चल रहे आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह,पूर्व सपा विधायक अनूप संडा समेत नौ आरोपियों ने स्पेशल जज एमपी-एमएलए की कोर्ट में सरेंडर किया। स्पेशल जज प्रशांत मिश्र ने इन आरोपियों को राहत देते हुए उन्हें सशर्त रिहा करने का आदेश दिया। मामले में अब भी गैरहाजिर चल रहे 86 आरोपियो पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है।
          मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के तिकोनिया पार्क से जुड़ा है। जहां पर 23 अक्टूबर 2008 को बसपा शासनकाल में सपा पार्टी ने डेरा डालो-घेरा डालो आंदोलन छेड़ा था। आंदोलन के दौरान सपा एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, पूर्व विधायक अरूण वर्मा समेत 98 पार्टी समर्थको के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने व गाली-गलौज देने समेत अन्य आरोप लगाते हुए उपनिरीक्षक कमलेशचन्द्र त्रिपाठी ने मुकदमा दर्ज कराया। इसी मामले में जमानत कराने के बाद गैर हाजिर चल रहे आप पार्टी से वर्तमान राज्यसभा सांसद संजय सिंह,पूर्व सपा विधायक अनूप संडा,सहआरोपी ज्ञान प्रकाश यादव, चन्द्र प्रकाश अग्रवाल,सुनील यादव,मो.हसन, अब्दुल मन्नान,मो.यूनुस,अब्दुल मोहम्ममद के खिलाफ स्पेशल जज एमपी-एमएलए की अदालत से गैर जमानतीय वारंट चल रहा था। जिसे निरस्त करने की मांग को लेकर इन आरोपियों ने स्पेशल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर अर्जी प्रस्तुत की। स्पेशल जज प्रशांत मिश्र ने सभी आरोपियों की अर्जी स्वीकार करते हुए उन्हें व्यक्तिगत बंध पत्र एवं अंडरटेकिंग दाखिल करने पर सशर्त रिहा करने का आदेश दिया। इस दौरान आप सांसद संजय सिंह व पूर्व विधायक अनूप संडा समेत सभी आरोपी घंटो कोर्ट कस्टडी में रहें। मामले अब भी गैर हाजिर चल रहे 86 आरोपियो के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट चल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट