नालासोपारा स्थित गोल्ड लोन बैंक में दिनदहाड़े लूट की बरदात कैमरे में कैद,पुलिस की तलाश जारी.।

पालघर.। जिले के तुलिंज पुलिस क्षेत्रान्तर्गत नालासोपारा ईलाके के सेंट्रल पार्क स्थित गोल्ड लोन युनाइटेड पेट्रो फायनेंस लिमिटेड शाखा में तड़के शुक्रवार को बैंक खूलते ही बंदूक की नोक पर लूट की बड़ी बरदात के समाचार मिल रहे है। जिसमें बरदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की फोटोज सामने लगी सीसीटीवी कैमरे कैद होने से पुलिस को अब उन अपराधियों को तलाश हेतु पहचान के अनुसार रिकॉर्ड खंगालने में लगी है।

         पालघर जनसंपर्क कार्यालय से मिले सूचनाओं के मुताबिक बंदूक की नोक पर आये लुटेरे गोल्ड लोन में लूटपाट के बाद अपने वाहन को पास सड़क पर छोड़कर दुसरें वाहन अथवा रेलवे के रास्ते पालायित हो गये है।

●सीसीटीवी में कैद आरोपियों की हुलिए से शुरू हुई तलाश.।●

       पालघर पुलिस के मुताबिक सभी 6 आरोपियों की कैद सीसीटीवी में रिकॉर्ड के मुताबिक फुल रंगीन टीशर्ट, लोअर,जींस,मंकी कैप,स्पोर्ट्स शूज पहने नवयुवक ऊचाई कुछ साढे पांच फुट के आसपास बताये जा रहे है। जो आसानी से लूटपाट के बाद दरवाजे से बाहर निकलते देखे जा सकते है।

◆पालघर पुलिस मुख्यालय से जारी हुई सूचना संबंधित मो.नं.◆

      पुलिस ने किसी भी संदिग्ध हुलिया वाले की जानकारी पुलिस निरीक्षक दत्ता पाटिल 9777241069,पुलिस निरीक्षक मुदलियार 9821485656,एसडीपीओ परदेशी 8669604070,तुलिंज पुलिस स्टेशन 869604029/28,पुलिस कंट्रोल रुम 8696094100,9730811119 पर गोपनीयता आधार पर संपर्क किया जा सकता है।

       ज्ञातव्य रहे लुटपाट की बरदात में गोल्ड लोन बैंक की ओर से लूट की रकम एवं ज्वेलरी से संबधित कोई जानकारी समाचार लिखे जाने तक सार्वजनिक नहीं हो पायी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट