आवास का पात्र होने के बावजूद मड़हे में जीवन यापन करने के लिए मजबूर गरीब परिवार

सुरियावां, भदोही ।। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार मैं गरीब एवं दबे कुचले वर्ग के लोगों को सरकारी आवास अथवा अपना निजी मकान बनाने के लिए  गवर्नमेंट खजाना लुटा रही है। और 2022 तक देश के सभी नागरिकों को अपना  घर देने का सपना दिखा रही है। परंतु भदोही जनपद में एक ऐसा भी परिवार है। जिसके पास न तो अपना घर है और ना ही रोजगार दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पाना परिवार का खर्चा चलाना भी मुश्किल है। खुले आसमान के नीचे मड़हे में अपना जीवन -यापन गुजर-बसर करने के लिए मजबूर है।सुरियावां क्षेत्र के  तुलापुर बहादुरान  के नन्हे लाल गौतम पुत्र लालता प्रसाद गौतम इनके पास रहने के लिए ना घर है और ना ही कुछ करने के लिए रोजगार यह गरीब परिवार एक घास फूस की बनी मड़हे  में अपना जीवन यापन करते हैं जो गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पंचवर्षीय योजना में सरकार के द्वारा चाहे वह केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार को गरीबों के लिए अनेक प्रकार के योग्य योजना को विकसित किए हुए हैं परंतु इस प्रकार के पात्र व्यक्तियों के पास आज तक उस विकास का कोई भी कार्य इनके पास भी नहीं फटकता दिखाई दे रहा है।यह गरीब परिवार अपने एक आवास के लिए दर-दर भटक रहे हैं। अपात्रों  को हर एक योजना का लाभ और पात्र व्यक्तियों  को सिर्फ अंगूठा दिखाया जा रहा है।गांव के

विवेक कुमार दुबे अपने समस्त ग्रामवासियों  जो इस ग्रुप में है या जिनके जिनके पास यह मैसेज जा रहा है अदर गांव के  भी व्यक्तियों को यह कहते हुए सरकार का और जनपद के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि सभी लोग इस गरीब परिवार का मदद करें और इस फोटो को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह हर एक जिले के आला अधिकारियों के पास पहुंचना चाहिए कि विकास कहां होता है कहां नहीं होता है और विकास का असली हकदार कौन होता है बेचारे पात्र व्यक्ति गरीबी के कारण  देखते ही रहते हैं और अपात्रो  को हर एक योजना का लाभ मिलता चला जाता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर हमारे ग्राम सभा में जितने भी गरीब व्यक्ति हैं उन गरीब व्यक्तियों के लिए आवाज को मुखर करें और तब तक इसमें लगे रहे जब तक उन पात्र व्यक्तियों को लाभ ना मिल जाए?

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट