शव का अंतिम संस्कार कर लौट रहे ग्रामीणों की पिटाई एक की मौत आधा दर्जन घायल

ज्ञानपुर,सुरियावां,भदोही ।। ट्रैक्टर से शव का अंतिम संस्कार कर घर लौट रहे ग्रामीणों को मामूली विवाद के बाद भीड़ ने जमकर पीटा है ,बचने के लिए भाग रहे ट्रैक्टर सवार 4 ग्रामीणों को 5 किलोमीटर तक की दूरी पर कई जगह पीटा गया और उन पर पथराव किया गया है। जिसमे घायल 4 ग्रामीणों में इलाज के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई है घायलों के मुताबिक जब वह भाग रहे थे तो लोगो ने बच्चा चोरी तक की अफवाह फैला दी थी।वृद्ध की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इलाके में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है।56 वर्षीय गुलाबचंद बिन्द की एक महिला रिश्तेदार की मौत हो गई थी वह और उनके कुछ रिस्तेदार गंगा घाट से शव का अंतिम संस्कार कर ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर अपने रिस्तेदार के घर लौट रहे थे तभी रास्ते में ट्रैक्टर से एक बाइक चालक को धक्का लग गया जिसके बाद वहां मामूली विवाद हुआ उसके बाद 5 बाइक सवारों ने उनको और उनके रिस्तेदारो को पीटना शुरू कर दिया जान बचाकर ट्रेक्टर से भाग रहे ग्रामीणों को बाइक सवार करीब 10 लोगो ने 5 किलोमटर तक पीछा कर कई जगहों पर जमकर पीटा और उन पर पथराव तक कर दिया ।ग्रामीण जब अपने घर के पास पहुंचे वहां पर भी पहुंचकर बाइक सवारों ने उन्हें पीटा जब गांव के लोग एकत्र होने लगे तो बाइक सवार अपने दो बाइक छोड़कर फरार हो गए । ग्रामीणों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से हालत गंभीर होने पर गुलाबचंद को वाराणसी रेफर किया गया था जहाँ उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।घायल ग्रामीणों के मुताबिक जब वह ट्रैक्टर से भाग रहे थे तो लोगो ने बच्चा चोरी करने की भी अफवाह फैला दी थी।घटना सुरियावां थाना इलाके के दानूपुर गांव की है गुलाबचंद की मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची तो बड़ी संख्या ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम करने पहुँच गए लेकिन पुलिस के समझाने पर लोगो ने सड़क जाम नहीं की पर ग्रामीणों ने इस बीच जमकर हंगामा किया गांव में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई है l वही पुलिस अधिकारियो ने बच्चा चोरी की अफवाह से इंकार किया है उनके मुताबिक यह विवाद ट्रेक्टर से बाइक में धक्का लगने के बाद हुआ था पुलिस ने 6 आरोपियों को चिन्हित कर लिया है और तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वही शोक संवेदना में  पहुचे रमेश चन्द्र यादव ददा ने कहा है न्याय होना चाहिये 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट