सरकारी जमीन पर बनाए जा रहे निर्माणाधीन मंदिर और मस्जिद को ढहाने का आदेश

जौनपुर ।। खुटहन थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गाँव मे सरकारी जमीन मे निर्माणाधीन मंदिर और मस्जिद का मामला शनिवार को और गरमा गया। पुलिस के द्वारा काम रोकवा दिए जाने के बाद तीसरे पहर मौके पर पुलिस बल और राजस्व टीम के साथ पहुँचें एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने जमीन की पैमाइश कराने के बाद ग्रामीणो को पांच घंटे के भीतर अवैध रुप से बनाए जा रहे मंदिर और मस्जिद दोनों की दीवारों को ढहाने का आदेश दिया। पूरे रौब मे दिखे सीओ ने दिए गये अल्टीमेटम के भीतर न ढहाए जाने पर देशद्रोह, धार्मिक उन्माद फैलाने सहित विभिन्न धारणाओं मे मुकदमा दर्ज कर जेल  भेजने को कहा।

गाँव मे स्थित लगभग तीन डिस्मिल सरकारी जमीन मे एक पखवाड़ा पूर्व एक वर्ग ने मस्जिद का निर्माण शुरू कर दिया। जिसे देख दूसरे वर्ग के लोगो ने भी उसी जमीन मे मंदिर का निर्माण प्रारंभ कर दिया। दोनो धार्मिक स्थलो का निर्माण लगभग पांच फिट ऊपर तक हो जाने के बाद इसकी भनक पुलिस को लग गयी। शनिवार की सुबह पहुँचें थानाध्यक्ष ने काम रोकवा कर इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सायं लगभग चार बजे मौके पर पहुँचें एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा तथा सीओ अजय श्रीवास्तव ने पैमाइश के बाद मंदिर और मस्जिद दोनों का निर्माण सरकारी जमीन मे पाये जाने पर दोनों पक्षों को बुलाकर पांच घंटे के भीतर अवैध निर्माण हटाने का अल्टीमेटम दिया। अन्यथा देशद्रोह सहित विभिन्न धारणाओं मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी भी दिया। खबर लिखे जाने तक दोनों मे कोई भी पक्ष निर्माण ढहाने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट