स्वास्थ्य टीम पहुँची तेवर गांव ,बच्चों का किया स्वास्थ्य चेक अप

वाराणसी ।। हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ के राष्ट्रिय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की स्वास्थ्य टीम नोडल आफिसर डॉ0 शिवम् पाण्डेय के नेतृत्व में तेवर प्राथमिक स्कुल पहुंची जहाँ पंजीकृत 198 बच्चों में 114 बच्चों का स्वास्थ्य चेक अप किया। आंगनबाड़ी केंद्र के आये बच्चों के साथ गांव में 7वे माह में ही जन्म लिए अतिकुपोषित बच्चे रिद्धि व् सिद्धि को देखा। जिसका वजन मात्र 900 ग्राम है जबकि ढाई किलो से ऊपर वजन होनी चाहिए। परिवारजनो से वार्ता कर तत्काल पोषण पुनर्वास केंद्र  पं0 दीनदयाल अस्पताल भर्ती होने की सलाह दी।कल बच्चे को भर्ती का प्रयास होगा। टीम में नोडल अधिकारी डॉ0 शिवम् पाण्डेय,डॉ0शैलेंद्र ,नदीम व् ए एनएम रंजना कुमारी शामिल रहे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट