अति पिछड़ा एकता मंच की एक बैठक सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

झाझा ।। अति पिछड़ा एकता मंच की एक बैठक दोपहर एक बजे सरस्वती शिशु मंदिर पुरानी बाजार में आयोजित किया गया । वही अति पिछड़ा समाज के कार्यवाहक के अध्यक्षता करते बिनोद साह जी ने बताया कि अति पिछड़ा संगठन की मान्यता कही भी नही है न ही सम्मान मिल रहा है जिसको लेकर आज अति पिछड़ा समाज एकजुट करने का फैसला लिया वही प्रभात कुमार सूर्य ने बताया की संगठन मजबूत होने से अति पिछड़ा एकता मंच मजबूत होगा तभी विकास की ऊँचाई छू सकेगी वही मौके पर संबोधन में शैलेश कुमार पूर्व ग्रामीण बैंक प्रबंधक ने बताया कि आज समाज मे सबसे बड़ी भागीदारी अति पिछड़ा की है फिर भी वंचित है मेरी पूर्ण सहयोग रहेगी साथ ही बिन्दु कश्यप ने कहा कि साथ ही साथ महिला विकास में भागीदारी सुनिश्चित करें तथा उनको भी इस संगठन में शामिल किया जाय तथा उनका रोजगार तथा शिक्षा का समुचित व्यस्था इस मंच के माध्यम से किया जाय,प्रमोद राम ने कहा कि आज जो भूमिका इस मंच की है वो बहुत ही सरहनीय है इनके लिये चंद्रवंशी समाज हरसंभव मदद करेगी।मौके पर बी डी राम,मुन्ना साह,बिट्टू राम,प्रमोद राम,कृष्णा साह,संभुनाथ जगतबन्धु,गुड्डू साह,कृष्णा साह उमेश शर्मा,विनय साह,बजरंगी साह के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित  थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट