विश्वकर्मा काष्ठ शिल्प विकास समिति का एक दिवसीय प्रखंड सम्मेलन का हुआ आयोजन

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

झाझा ।। रविवार स्थानीय शिवनदनद झा टाउन हॉल के प्रांगण मे विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति का एक दिवसीय प्रखंड सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विनोद शर्मा ने किया । वही इस सम्मेलन का उद्धाटन विश्वकर्मा संघ के महासचिव राम मरोड़ा शर्मा,पूर्व मंत्री दामोदर राउत,पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह जी ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया, बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप मे विजय कुमार शर्मा,नकूल शर्मा,नव यूवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़,उपस्थित थे ।विश्वकर्मा संघ द्वारा अपनी सरकार मे भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की , उन्होंने ने कहा कि बढ़ई जाति की 62 लाख जनसंख्या होने के बावजूद राज्य सरकार में भागीदारी शुन्य है, राज्य सत्ता में भागीदारी के बिना सामाजिक व आर्थिक विकास संभव नहीं है, आज के प्रजातांत्रिक परिवेश में सभी प्रकार की सत्ता राजनितिक सत्ता से उदभूत होती हैं । सदस्यों ने कहा कि बढ़ई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करे, संख्या बल के आधार पर राज्य सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करे ।  ऐसा ना होने पर आन्दोलन करने की बात कही, पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक ने सभी मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री से इनकी मांग को पूरा करने का अशवासन दिया गया, मौके पर रामप्रसाद शर्मा, दिलीप शर्मा, किशोरी शर्मा, नकुल शर्मा, नारायण शर्मा, विजय कुमार शर्मा, मदन शर्मा , सहित सैकड़ो विश्वकर्मा परिवार के सदस्य सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट