चोट लगने से जेसीबी चालक की मौत

वाराणसी (मनीष मंगलम)। रेलवे स्टेशन के मालगोदाम में मजदूरी करने वाले जेसीबी चालक की मौत सिर पर चोट लगने की वजह से हुई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भले ही मौत की वजह पता कर ली है, लेकिन उसे चोट कैसे लगी? इस सवाल का जवाब 24 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिल सका है। शहजादनगर थाना क्षेत्र के निपनिया गांव का 20 वर्षीय सुभाष पुत्र छोटे लाल मालगोदाम पर आने वाले सामान की जेसीबी से लोडिंग और अनलोडिंग करता था।

इन दिनों मालगोदाम पर रेता-बजरी की लोडिंग का काम चल रहा है। वह शुक्रवार रात को जेसीबी से रेता-बजरी ट्रकों में लोड कर रहा था। शनिवार को उसका शव जेसीबी के पास ही पड़ा मिला था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे और खून भी निकल रहा था। सूचना पर आए परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया था। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस न तो मुकदमा दर्ज कर सकी और न ही उन परिस्थितियों का पता लगा सकी, जिनमें उसकी मौत हुई। सिविल लाइंस कोतवाल इन्द्रेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सिर में चोट लगने से मौत हुई है। मृतक के परिजनों से तहरीर मांगी थी, लेकिन अभी तक तहरीर नहीं दी है। जानकारी में आया है कि लेबर ठेकेदार और मृतक के परिजनों में समझौते की बात चल रही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट