समाजवादियों के खून में संघर्ष करने का है जज्बा: आरिफ

भाजपा सरकार को बैठक में लिया आड़े हाथों


भदोही(दिनेश यादव) । समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक रविवार को नगर के इंदिरा मिल स्थित जीवनधारा हास्पिटल में हुई। जिसमें पूर्व की अखिलेश सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य पर भाजपा सरकार द्वारा अपना बोर्ड व फोटो लगवाए जाने पर नाराजगी जताई।

इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष मो.आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि समाजवादियों के खून में जुल्म व अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने का जज्बा होता है। वह गलत चीजों को बर्दाश्त नहीं कर पाते। कहा कि जब सूबे में सपा की सरकार थी तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कई सड़कों का निर्माण कराया और अन्य विकास किए। जिसका लोकार्पण भी हो चुका है। लोकार्पण होने के बावजूद भी भाजपा सरकार सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए उन सड़कों पर फोटो व बोर्ड को लगवा रही है। कहा कि इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरुरत पड़ी तो सपाई सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने तीनों विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि जल्द ही बूथ कमेटी बना कर उसकी सूची दे। वहीं जिले के तीनों विधान सभाध्यक्षो ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथों व मतदाता सूची की रिपोर्ट जिलाध्यक्ष को सौंपी जहां जिलाध्यक्ष ने उनके कार्यशैली को सराहा और कहा मतदाता सूची से एक भी मतदाता का नाम छूटना नही चाहिए। श्री सिद्दीकी ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरा और कहा आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से गांव व शहर के एक-एक व्यक्ति को समाजवादी पार्टी से जुड़ना शुरू कर दें और सपा की नीतियों को जन जन पहुंचाएं। इस मौके पर डा. आरके पटेल, रामकिशोर बिन्द, बाबू दुखरन यादव, संतोष यादव, धर्मेंद्र यादव, दीनानाथ यादव, हिर्दय नारायण प्रजापति, प्रमोद चंद मौर्य, धर्मेंद्र मिश्र, रीता मौर्य, अनिता गुप्ता, लीलावती पटेल, गीता देवी, पूनम जायसवाल, शेरा अख्तर, सुषमा मौर्य, रामधनी, मनोज यादव, जितेन्द्र यादव, मुख्तार हाशमी, श्याम धर यादव, डॉ. वीएन यादव, मंज लाल विश्वकर्मा, तेजपति, हरिशंकर यादव, गुलाब राईन, राशिद बेग,  देवा जायसवाल, डब्लू सिंह, अजित सिंह, धनश्याम गुप्ता लालचंद पाल, प्रमोद यादव, चंदन यादव, हिर्दय सरोज, रमाकांत प्रजापति, बाबा खलीफा, दुर्गा यादव, सुनील यादव, हरिशंकर यादव, डॉ संवारुल हक़ समरनाथ यादव, दशरथ पटेल, प्रदीप रावत, शैलेश यादव, एहसान अंसारी,आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संचालन उमेश बिन्द ने किया। वहीं पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्य तिथि मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट