बारिश के लिए भदोही में अदा की गई विशेष नमाज

भदोही  08जुलाई  उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में आज रविवार को बारिश के लिए विशेष नमाज अदा की गई। जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम बंधुओ ने पहुंचकर चिलचिलाती धूप में विशेष नमाज अदा करते हुए बारिश के लिए दुआ मांगी। मानसून के बाद बारिश न होने से भदोही नगर के पीरखानपुर स्थित फकीर सेठ के अहाते में एकत्रित हुए लगभग एक हजार मुस्लिम बंधुओ ने बारिश के लिए एक विशेष नमाज इसतस्का अदा की। बारिश के लिए पढ़ी जाने वाली इस विशेष नमाज इस्तस्का को कारी नजीर ने पढ़ायी। नमाज के दौरान लोगो ने बारिश के लिए दुआ मांगी। मानसून की अच्छी बारिश न होने से आमजन जहां बेहाल है वहीं सूखे की आशंका से के भी प्रभावित होने का खतरा पैदा हो गया है। इसी को लेकर एक दिन पूर्व शनिवार को इस विशेष नमाज का एलान किया गया। आज रविवार को सुबह ही नगर के पीरखानपुर स्थित फकीर सेठ के अहाते में विशेष नमाज के लिए लोगो का हुजूम उमड़ने लगा। लगभग 9 बजे इस विशेष नमाज इसतस्का को अदा की गई। पीरखानपुर स्थित अहाता विशेष नमाज अदा करने वालों से पूरी तरह खचाखच भरा रहा। चिलचिलाती धूप में खड़े होकर लोगो ने बारिश के लिए दुआ मांगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट