थाना फुरसतगंज पुलिस द्वारा गुमशुदा को किया गया बरामद

अमेठी। आपको बता दे कि एक बच्चा खो जाने का मामला थाना फुरसतगंज में बच्चे के परिजनों ने लिखाया मुकदमा आख्या सं0- 109/19 धारा 363 भादवि (गुमशुदगी) थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी अमन पाल पुत्र श्रवण कुमार पाल नि0 भदैया महमूदपुर थाना फुरसतगंज अमेठी। जिसकी जांच परताल में फुरसतगंज पुलिस जुट गयी , जिससे पुलिस की परिश्रम रंग लाई और खोये हुए बच्चे को मुखबिर की सूचना पर बरामद कर लिया और परिजनों को सौप दिया। 

 क्या है पूरा मामला -:

अमेठी जनपद के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 14.09.209 एक बच्चा खोने का मामला आया जो अमन पाल पुत्र श्रवण कुमार पाल निवासी भदैया महमूदपुर के रुप में जो 13 सितम्बर 2019 को घर से कही बाहर चला गया था। इसकी खोजबीन के लिए फुरसतगंज पुलिस एक्टिव हो गयी और मुखबिर की सहायता से पुलिस को सफलता मिली ।पुलिस खोये बच्चे अमन पाल को  दिनांक-25.09.2019 को सुपर मार्केट थाना कोतवाली जनपद रायबरेली से बरामद किया गया ।अमन से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह पहले अभिनव शिक्षा निकेतन शक्तिनगर रायबरेली मे पढ़ता था फिर बाद मे घर वालो  ने नाम कटवाकर नेशनल पब्लिक स्कूल फुरसतगंज मे लिखा दिया गया जहाँ पढ़ाई नही होती थी इसलिए मै वहा पढ़ना नही चाहता था व मेरे बड़े भाई व बहन पढ़ने न जाने के कारण व छोटी-छोटी गलतियो पर भी मारते-पीटते थे । इसलिये मै घर से चला गया था । इस अभियान में प्र0नि0 राजीव सिंह (प्राइवेट ड्रेस) थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी । उ0नि0 सरफराज अहमद (विवेचक) थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी।कास्टेबल मयंक द्विवेदी थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी।कास्टेबल मनोज यादव थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।महिला कास्टेबल सविता सरोज थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी मौजूद रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट