लखनऊ के शेरनी पत्रकार सोनी कपूर पर मुकदमा दर्ज करने पर भदोही जनपद में भी पत्रकार में आक्रोश

भदोही ।। लखनऊ हजरत गंज पुलिस की कार्रवाई मीडिया पर अंकुश लगाने की कोशिश है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यह बाते भदोही जनपद के पत्रकार दिनेश कुमार यादव ने कहा है की अगर शीघ्र पत्रकार ईन्डिया वाच की मान्यता प्राप्त सोनी कपूर पर दर्ज मुकदमा वापस नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा योगी सरकार में आये दिन पत्रकार पर मुकदमे दर्ज हो रहे लेकीन योगी सरकार चुप्पी साधे बैठीं है आये दिन किसी ना किसी पत्रकार के ऊपर मुकदमा दर्ज होता ही रहता है 

आप को  बता दे की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक निजी टीवी चैनल की मान्यता  पत्रकार सोनी कपूर ने विगत कुछ दिनों पहले एक भाजपा नेत्री व एक भाजपा नेता की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि गोष्ठियों में औपचारिक पूरी करने के बाद सार्वजनिक स्थलों पर भी चिन्मयानंद से आगे निकलने की होड़ मची हुई है यह बात भाजपा नेताओं व नेत्री को इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने पत्रकार के खिलाफ  हजरतगंज थाने में आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं मुकदमा दिया इस बात से भाजपा नेताओं में यह स्पष्ट कर दिया कि हर प्रकार की एक निजी राय होती है जब सत्ता में बैठे लोग आलोचना सुनने की आवाज को दबाने पर जुटे हो तो शासन निरंकुश हो जाता है लखनऊ की यूपी में पत्रकारिता करना अपराध सा बन  चुका है 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट