मनोर पुलिस एवं क्रांईम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों के अग्नेयास्त्र,मादक पदार्थ संग आरोपी गिरफ्तार

पालघर ।। जिले के लोकल क्रांईम ब्रांच पालघर एवं मनोर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में चले आपरेशन के दौरान मुंबई अहमदाबाद राजमार्ग के पास चिल्हार फाटा के नजदीक हिन्दुस्तान ढांबे से मुखबीर से मिले सूचनाओं के अनुसार विक्री के लिए आरोपी द्वारा लाये गये बनावटी ए.के.47 रायफल 3,बनावटी पिस्टल- रिवाल्वर 4,जिंदा कारतूस 63,एफेड्रिन नामक मादक पदार्थ 8किलो 900ग्राम,डीएमटी नामक मादक पाउडर 8 किलो 500ग्राम,ब्राऊन शुगर 500ग्राम,डोडो मार्फिन 3 किलो 900ग्राम,मोबाईल हेंडसेट्स, नगदी कुल मिलाकर 13,69,99,900/-रुपये की मुद्दा माल के साथ रविवार शाम को आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस ने विभिन्न  अपराधिक धाराओं,भारत सरकार प्रतिबंधित में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।

●पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी पूरी जानकारी●

सोमवार तड़के शाम आयोजित पालघर पुलिस अधिक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसकान्फ्रेस में सिलसिलेवार तरिके से बड़े पैमाने पर अबतक की सफलता का रहस्योद्घाटन पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह ने किया है।

      ◆ये पालघर पुलिस के कामयाबी के धर्नुधर◆

उक्त कार्यवाही सहा.पुलिस निरीक्षक मनोर श्री प्रताप दराडे,लोकल क्रांईम ब्रांच के पुलिस अधिकारी जितेंद्र बनकोटी,सहा.पुलिस निरीक्षक सिद्धवा जयभावे,सुहास कांबले,पु.उपनिरीक्षक अल्पेश विशे,सहा.फौ.भरत पाटिल ,पु.ना.संदिपसूर्यवंशी,नरेश जनाठे,नरेंद्र पाटिल,शिवाजी भोईर,उत्तम बिरारे,दिपक पोटे की टीम द्वारा पालघर पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह के कुशल मार्गदर्शन में संभव हो पायी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट