राजेश्वरी महिला महाविद्यालय में गाँधी और शास्त्री जयन्ती पर भव्य कार्यक्रम सम्पन्न

वाराणसी ।। हरहुआ राजेश्वरी महिला महाविद्यालय में महात्मा गाँधी और लालबहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक साहित्यकार डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह ने की। अपने सम्बोधन में डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह ने महात्मा गाँधी को बहुआयामी व्यक्तित्व बतलाते हुए उनके सामाजिक राजनैतिक पारिवारिक आध्यात्मिक जीवनदर्शन दर्शन की विशद चर्चा की। उन्होंने गाँधी को विश्वधरोहर बतलाते हुए उनकी आज के विश्व के लिए सर्वाधिक प्रासंगिक कहा। गाँधी का कथन कि हिंसा प्रति हिंसा को जन्मदेती है इसलिए हिंसा को शान्ति से रोकना चाहिए आज बहुत उपयोगी है। बढ़ते आतंकवाद के खात्मे के लिए गाँधी का अहिंसा और शान्ति संदेश बहुत ही अहम है।डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह ने गाँधी जी के अन्य सिद्धान्तों जैसे सत्याग्रह,अपरिग्रह, मानवसेवा,अस्पृश्यता, स्वावलम्बन, स्वदेशी , ट्रस्टीशिप की चर्चा की। गाँधी भारत की वैश्विक पहचान बन गये हैं। लालबहादुर शास्त्री जी के योगदान की चरचा करते हुए डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह ने उन्हें सच्चा देश भक्त और दृढप्रतिज्ञ राजनेता बतलाया। उनका जय जवान जय किसान का नारा देश को उत्साह से लबरेज करते हुए हर भारतीय का नारा बन गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों ने गाँधी और शास्त्री को श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए उनके अमूल्य योगदान की चर्चा की। महाविद्यालय की छात्राओं ने भी गाँधी और शास्त्री जी को गीतों और व्याख्यान्नों के माध्यम से अपने श्रद्धा पुष्प अर्पित किये। कार्यक्रम में डॉ ए के सिंह,, डॉ शालिनी नाग, अकबाल अहमद,डॉ बेबी सोनकर,श्वेता सिंह,सत्यप्रकाश दुबे,अनुपमा श्रीवास्तव ने शिरकत किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ सुमन सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के उपनिदेशक अंशुमान सिंह ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट