जिले में धूमधाम से मनी बापूजी की जयंती, रेलवे, सड़को पर स्वच्छता हेतु दिखे स्वच्छाग्रही

पालघर ।। बापूजी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में समूचे जिले से स्वच्छता को लेकर अनेक कार्यक्रम स्वच्छाग्रहीयों समेत स्कुली छात्रों की ओर से किये जाने के समाचार मिल रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सार्वजनिक मंचों से स्वच्छता हेतु स्वच्छाग्रही बनने की सिफारिश के मद्देनजर नो प्लास्टिक यूज की बात को लेकर सभी ने इस मुहिम को सर आँखों लिया है। जिसकी शुरुआत गांधी जयंती से एक बार फिर से शुरू हो रहा है

नगरपरिषद पालघर में नगरप्रमुख डाँ.उज्जवला काले,आरोग्य विभाग प्रमुख लक्ष्मी देवी प्रसाद हजारी संंग अन्य पदाधिकारी भी स्वच्छता के लिए संकल्प हुए।  सोनेपंत दांडेकर काँलेज पालघर के स्कूली छात्रों की ओर से गांधीजी की जयंती पर प्लास्टिक की थैलियों को प्रयोग में न लाने की अपील को लेकर रैली का आयोजन करते हुए कपड़ो से बनी बैंग्स का उपयोगी बनाने की अपील की।

पालघर रेलवे स्टेशन पर सफाई, प्लास्टिक को लेकर अभियान

पालघर रेलवे स्टेशन पर रेलवे परिसर को प्लास्टिक से मुक्ति एवं कचरों की सफाई पर विशेष अभियान के तहद गांधी जयंती पर जागरूकता अभियान को लेकर कार्यक्रम रखा गया। इसमें स्टेशन सुपरिटेंडेंट त्यागी साहब,रेलवे डीसीएम चिपुलूणकर, आरपीएफ इंचार्ज अख्तर अली,ए.एस.आई. पी.एम.सिंह, आरपीएफ एवं रेलवेज के कर्मचारी,साफसफाई सुपरवाइजर दीपक जी, कैंटीन मालिक मिलन,मलिक,मनोज ,आँटो चालक ईत्यादि अनेक लोग उपस्थित रहे

बोईसर स्टेशन पर रेलवे,लायंस क्लब एवं विप्र बंधु ट्रस्ट की ओर से सफाई अभियान

       बोईसर रेलवे स्टेशन पर बापूजी के 150वी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छाग्रहयों,सामाजिक संगठनों समेत  रेलवे स्टाँप, लायंस क्लब तथा विप्र फाऊंडेशन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन करते हुए रेलवे परिसर के प्लास्टिक मुक्त एवं स्वच्छता से परिपूर्ण बनाने का संकल्प लेते सैकड़ों प्रवाशियों को कपड़े से बनी थैलियां भेंट स्वरूप प्रदान की गयी। लायंस क्लब तारापुर की ओर से 20डस्टबिन भेंट की गयीं। इस अवसर पर विप्र फाऊंडेशन एवं सामाजिक संगठनों के साथ स्कूली बच्चों ने सफाई को लेकर नाटक का मंचन करते हुए आम लोगों को जागृत रहने की अपील की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट