ज्ञानपुर देहात स्कूल का जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण

दीपक यादव

भदोही 10 जुलाई 2018 - प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर देहात का औचक निरीक्षण के दौरान नामंकित छात्रों के सापेक्ष कम उपस्थित पर प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगायी, शिक्षको से कहा कि बच्चो का नियमित सुरक्षित ढंग से पठन-पाठन का कार्य कराये, एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करे, तत्पश्चात् जूनियर हाईस्कूल ज्ञानपुर देहात का निरीक्षण के दौरान 59 बच्चों के सापेक्ष 40 बच्चें उपस्थित मिले कक्षा 7 की छात्रा रागिनी अग्रेेजी पोयम फर्राटा पढ़ने तथा डा0ए0पी0जे0अब्दूल कलाम, के जीवनी के बारे में बताने पर शाबसी दी साथ ही टी0एल0एम0 द्वारा बेहतर ढंग से वैज्ञानिको की जीवनी पर फ्लैक्स लगाने पर शिक्षिका रेखा रानी की भूरि-भूरी प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के विद्यालय बच्चों के जागरूकता हेतु टी0एल0एम0, बनाये। और कहा कि अलग-अलग कक्षा के बच्चों का तकनीकी ढं़ग से पठन-पाठन कार्य कराये। जिलाधिकारी ने स्कूलों के शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों के बेहतर शिक्षा दे। जिलाधिकारी ने कहा माह जुलाई तक जनपद के सभी बच्चों को नोडल अधिकारी की उपस्थिति में डेªस वितरण करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक, शिक्षको को आगाह कि बच्चों को सलेबस के अनुसार शिक्षण कार्य कराये। एवं बच्चों को अनुशासित ढंग से रखे। यह भी कहे कि बच्चों को डेªस प्राविधान में आने हेतु प्रेरित करे, और शिक्षा का बेहतर माहौल बनाकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दे साथ ही अच्छे शिक्षण कार्य एवं विद्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है, भाग्य विधाता है, इनको अच्छे ढंग से शिक्षा देकर सवारे, ताकि देश की तरक्की में बच्चे मिल का पत्थर साबित हो। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट