थाना फुरसतगंज पुलिस द्वारा 102 ग्राम डॉयजापाम पाउडर के साथ 01 अपराधी गिरफ्तार

अमेठी ।। पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तिलोई श्री राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.10.2019 को उपनिरीक्षक राजकुमार कनौजिया अपने साथियों के साथ चेकिंग संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति व तलाश वांछित क्षेत्र में मौजूद थे | मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति को नहरकोठी व ब्राह्मणी के बीच रोड के किनारे घेर कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए समय करीब 12:05 बजे दिन में पकड़ लिया गया । पूछने पर अपना नाम अरबिन्द सिंह बताया, तलाशी से 102 ग्राम डॉयजापाम पाउडर बरामद हुआ । इस पर पुलिस द्वारा मुकदमा आख्या सं0 129/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी दर्ज किया गया एवं इसके ऊपर पुराने आपराधिक ,मुकदमा आख्या स0 128/19 धारा 352,504,506 भादवि थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।मुकदमा आख्या स0 53/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।मुकदमा आख्या स0 287/15 धारा 302,201,203,404 भादवि थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।मुकदमा आख्या स0 123/19 धारा 379 भादवि थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।मुकदमा आख्या स0 198/17 धारा 322,504,506 324 भादवि व 3(1)x एससी/एसटी एक्ट व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।मुकदमा आख्या स0 38/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।मुकदमा आख्या स0 25/19 धारा 323,504,506 भादवि थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।मुकदमा आख्या स0 07/19 धारा 147,323,452,504,506 भादवि थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।मुकदमा आख्या स0 --/18 धारा 110 जी गुण्डा एक्ट थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।मुकदमा आख्या स0 179/19 धारा 323,504,506,354बी भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।मुकदमा आख्या स0 278/19 धारा 323,504,506 भादवि व 3(1)s एससी/एसटी एक्ट थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी । मुकदमा आख्या स0 394/19 धारा 380 भादवि थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।मुकदमा आख्या स0186/12 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।जैसे आपराधिक मामले दर्ज है। इस अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजकुमार कनौजिया थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।कास्टेबल रमेश सिंह थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी ।कास्टेबल अश्वनी कुमार थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट