भाषण प्रतियोगिता की प्रथम विजेता रही मलिहाबाद की पुष्पा गौतम

लखनऊ ।। नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ  की जिला युवा समन्वयक सुश्रीपुष्पा सिंह के निर्देशन में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण , सबका साथ सबका विकास  सबका विश्वास आदि विषयक पर युवाओं में वैचारिक प्रखरता एवं अच्छे वक्ता के गुण पैदा करना उनके अंदर नेतृत्व की क्षमता प्रदान करना है युवाओं के व्यक्तित्व में सुधार लाने उनमे जिम्मेदार नागरिक के गुण एवं स्वयं सेवा की भावना उत्पन्न करना है। नेहरू युवा केन्द्र संगठन भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस वर्ष भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संस्कृत संस्थान गोमती नगर लखनऊ में आयोजित किया गया । निर्णयक मंडल में डॉक्टर नीतू सिंह,डॉ0 एस पी सिंह, डॉ0 उर्मिला तिवारी,व लायक राम मानव उपस्थित रहे। आठों ब्लॉक में भाषण प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभगियों द्वारा अपने वक्तव्य को प्रस्तुत किया गया जिसमें मलिहाबाद विकास खंड से प्रथम व तृतीय पुरुस्कार क्रमशः पुष्पा गौतम व दिशा गौतम रही वही द्वितीय स्थान गोसाईगंज की शैलजा त्रिपाठी रही। प्रथम पुरुस्तकर 5000 व द्वितीय 2000 व तृतीय 1000 की चेक प्रदान की गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट