डाक विभाग के द्वारा पैदल मार्च निकाल कर ,9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस व राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया गया

देवरिया ।। भारतीय डाक विभाग, डाक सेवाओं के अलावा, बीमा, बैंकिंग, आधार, पासपोर्ट, रेलवे टिकट बुकिंग, गंगाजल बिक्री, एलसीडी बल्व बिक्री इत्यादि सेवाएं प्रदान कर रहा है। डाक विभाग भारत के सबसे पुराने विभागों में से एक है, जो कि देश की सामाजिक, आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। एक ऐसा सेवा संस्थान है जो कि केवल देश के भीतर ही नहीं बल्कि देश की सीमाओं के बाहर अन्य  देशों तक संचार में मदद करता है। पूरे विश्व में प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस मनाया जाता है एवं उसी क्रम में 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक भारत में राष्ट्रीय डाक सप्ताह  मनाया जाता है।  एक विश्व एक डाक प्रणाली की अवधारणा को साकार करने हेतु 9 अक्टूबर 1874 को यूनिवर्सल(जनरल) पोस्टल यूनियन की बन्र्स (स्वीटजरलैण्ड) में 22 देशों ने मिलकर एक संधि पर हस्ताक्षर करते हुए किया था। भारत सर्वप्रथम एशियाड राष्ट्र था जो की कालांतर में 1 जुलाई सन् 1876 से इसका सदस्य बना। वर्ष 1969 में जापान के टोकियो में 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस घोषित किया गया। इसी क्रम में भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाता है, जिसमें 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस, 10 अक्टूबर को सेविंग बैंक, दिवस 11 अक्टूबर को डाक जीवन बीमा दिवस, 12 अक्टूबर को डाक टिकट संग्रह दिवस, 14 अक्टूबर को व्यवसाय दिवस, 15 अक्टूबर को मेल दिवस मनाया जाना है।

आज 9 अक्टूबर को ‘‘विश्व डाक दिवस’’ एवं राष्ट्रीय डाक सप्ताह के स्लोगन एवं बैनर सहित एक जन-साधारण पैदल यात्रा प्रधान डाकघर देवरिया से प्रारम्भ कर कचहरी चैराहा, सुभाष चैक होते हुए निकाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय गुप्ता सहायक अधीक्षक(मुख्यालय) देवरिया एवं संचालन शिव प्रसाद सहायक अधीक्षक डाकघर(भ्रमण) देवरिया ने किया। इस कार्यक्रम में श्यामनारायण मिश्रा निरीक्षक डाकघर(पूर्वी) उप मण्डल देवरिया, तुषार दत्त तिवारी शाखा प्रबंधक आई0पी0पी0बी0 देवरिया, के0के0 चैबे डाकपाल देवरिया प्र0डा0, अमित जायसवाल ब्रिकी प्रबंधक आई0पी0पी0बी देवरिया, समस्त डाक कर्मी एवं बैंक कर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट