31 शीशी के साथ गिरफ्तार हुआ शराब तस्कर
- Hindi Samaachar
- Oct 14, 2019
- 181 views
जौनपुर । खुटहन थाना क्षेत्र का है जहां मुखबिरी से सूचना मिली कि एक संदिग्ध ब्यक्ति प्लास्टिक के झोले में अवैध शराब बेच रहा है ।प्राप्त सूचना पर खुटहन पुलिस ने उपेंद्र नाथ उर्फ भोला सिंह पुत्र बृजमोहन सिंह ग्राम नेवादा थाना खुटहन जिला जौनपुर को पनौली चौराहे से गिरफ्तार किया। जिनके पास से अवैध 31 शीशी बांबे व्हिस्की शराब बरामद हुई ।गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक बिनीत मोहन पाठक ,उपनिरीक्षक संतराम यादव, रणजीत उपाध्याय मयफोर्स गिरफ्तार कर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय प्रेसित किया गया।
रिपोर्टर