दबंग ने छात्रा से की छेड़खानी, विरोध करने पर पीटा
- Hindi Samaachar
- Oct 23, 2019
- 127 views
जौनपुर ।। चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव की स्नातक की छात्रा के साथ मंगलवार को कालेज जाते समय मनबढ़ युवक कर्रा पोस्ट ऑफिस के समीप छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर उसे टैंपो से खींचकर पीटने लगा। आरोपित को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। क्षेत्र के एक गांव की युवती गणेश राय पीजी कालेज कर्रा में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। मंगलवार को सुबह दस बजे वह ऑटो से कालेज जा रही थी। कर्रा पोस्ट ऑफिस के समीप बलुआ (विजईपुर) गांव निवासी मनबढ़ युवक छात्रा से छेड़खानी करने लगा। छात्रा के विरोध करने पर बाहर खींचकर उसकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर पहुंचे आस-पास के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपित युवक से पूछताछ कर रही है। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कॉलेज जा रही छात्राओं से इस प्रकार की घटना इससे पहले भी कई बार हो चुकी है। पुलिस के प्रभावी कार्रवाई न करने से शोहदों का हौंसला बढ़ता जा रहा है।
रिपोर्टर