डॉक्टर की लापरवाही मासूम की ली जान



जमुई   -   डाक्टर अजय कुमार के लापरवाही के कारण प्रसव होने के बाद एक महिला की मौत हो गई । मृतिका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।  मृत महिला का नाम अंजली देवी उम्र 20 वर्ष , पति  प्रकाश यादव जो कि सोनो प्रखंड के केशोंफरका पंचायत के कसरोटी गांव की है । वहीं मृत महिला के पति प्रकाश यादव ओर ससुर लक्ष्मण यादव ने मानव सेवा सदन झाझा के संचालक डाक्टर अजय कुमार पर आरोप लगाया कि हमने जब डाक्टर साहब से कहां कि अगर आप से मेरा मरीज टिक नहीं हो पाएगा तो आप हमारे मरीज को रेफर कर दीजिये लेकिन डाक्टर हमारी एक ना सुनी जबकि हमारे पेसेन्ट नोरमल तरीके से लड़के को जन्म दिया । जब हमारी पेसेनट बेहोश थी तो डाक्टर के द्वारा पानी चढाए जाने लगा । हमलोगों ने डाक्टर साहब से कईयों बार कहां कि आप रेफर कर दीजिये लेकिन डाक्टर हमारी एक ना सुनी । मौके स्थल पर झाझा थाना के एस आई शहंशाह खांन अपने दल के साथ  पहुॅचकर पूरे मामले की गंभीरता से जाॅच किया। मामला झाझा शहर के एक निजी अस्पताल का है। जानकारी अनुसार सोनो थानाक्षेत्र अंतगर्त कसरोटी गांव की महिला अंजनी देवी अपना प्रसव कराने अस्पताल पहॅुची थी   वही अचानक प्रसव के कुछ घंटो के बाद उक्त महिला की मौत हो गई । जिसपर उसके साथ आये परिजनो ने चिकित्सक पर गुस्सा करना शुरू कर दिया। वही चिकित्सक अजय कुमार ने बताया कि प्रसव के कुछ घंटो के बाद अचानक उसे चमकी उठा और वह अपना दम तोड़ दी।जबकि महिला का पुत्र पूरी तरह से स्वस्थ है। वही चिकित्सक के द्वारा उसके परिजनो को पूरी तरह से समझाने के बाद मृतिका के परिजनो ने शव को अपने घर ले जाया गया । समाचार लिखने तक थाना के द्वारा मानला दर्ज नहीं किया गया ।


 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट