जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कल

जौनपुर । सरपतहां थाना क्षेत्र के ऊॅचगांव में स्थित जुनियर हाईस्कूल विद्यालय में कल दिनांक 31अक्टूबर2019 दिन बृहस्पतिवार को समय करीब 10 प्रात: स्वास्थ्य शिविर सेवा का आयोजन किया गया है।   एस वी डी गुरुकुल महाविद्यालय दुमदुमा ऊँचगाँव जौनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना  (N S S)की इकाई के तत्वावधान मे दि•31 अक्टूबर 2019 दिन वृहस्पतिवार को जूनियर हाईस्कूल ऊँचगाँव के प्रांगण में पूर्वाह्न 9:30 पर "-जागरूकता  एवँ स्वास्थ्य शिविर" का आयोजन किया गया है ।ज्ञातव्य यह भी है कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. राजाराम यादव जी के द्वारा ग्राम सभा ऊँचगाँव को गोद लिया गया है ।

अतः उक्त तिथि को निर्धारित समय व स्थान पर सुइथाकलाॅ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित होकर ग्राम वासियों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे ।इसमे हीमोग्लोबिन, टी बी, सुगर,ब्लडप्रेशर, वजन इत्यादि की जाँच रहेगी ।

अतः आप सभी ग्राम वासी निर्धारित समय व स्थान पर  अधिकाधिक संख्या में पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभायें।ऐसा आह्वाहन विद्यालय के प्रबंधक डाॅ उमेश चन्द्र तिवारी एवं कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट