प्रबंधक व प्रधानाचार्या ने मिलकर किया छात्र की पिटाई ,हालत गंभीर

लखनऊ ।। लखनऊ के शांति नगर ,सरोजनी नगर में स्थित क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज लखनऊ के प्रबंधक योगेंद्र सचान ने इंटरमीडिएट के छात्र को बुरी तरह से पीटा। दो-तीन महीने पहले प्रधानाचार्य राखी सचान ने भी इसी बच्चे को होमवर्क के लिए बुरी तरह से पिटाई की थी। पीड़ित अंकित यादव पुत्र शंकर यादव उम्र 17 वर्ष कक्षा 12 का छात्र है। अंकित यादव दीपावली की छुट्टी में अपने घर कानपुर आया हुआ था। छुट्टियां बीतने के बाद वह अपने विद्यालय लखनऊ आया। उसका होमवर्क पूरा न होने के कारण 1 दिन और छुट्टी कर दी ।     

             

(प्रबंधक योगेंद्र सचान क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज लखनऊ इंसेट में)

इसी बात को लेकर क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के प्रबंधक योगेंद्र सचान ने अंकित को अपने केबिन में बुलाया और पीटना शुरू कर दिया। अंकित के शरीर पर काफी चोटें आई चोट के निशान गर्दन से लेकर पैर तक है। प्रबंधक और प्रधानाचार्या के मिलीभगत से छात्र अंकित का बेरहमी से पिटाई किया। इसकी शिकायत करने अंकित के माता-पिता जब स्कूल के गेट पर पहुंचे तो गार्ड ने उनको अंदर जाने से रोक दिया और कहा कि साहब अभी नहीं आए हैं आप लोग बाद में आइएगा। प्रबंधक प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक संतोष ने मिलकर लात घुसे डंडे थप्पड़ से पीट-पीटकर छात्र को काफी चोटहिल कर दिए। छात्र को पिटाई से बुखार आ गया और चोट के निशान भी दर्द भरी सूजन आ गई। बच्चों को प्यार से पढ़ाने के बजाय क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के समस्त स्टाफ लात घुसे, थप्पड़, डंडों से पढ़ाई करते हैं। शिकायत करने पर शिकायतकर्ता को ही गार्ड के द्वारा घुसने नहीं दिया जाता है। एक तरफ से यह माना जाता है कि पढ़ाई लिखाई के नाम पर सीधा सीधा गुंडागर्दी कर रहे हैं। इस आहट से काफी बच्चे व अभिभावक भी    परेशान रहते  हैं।                       

                         

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट