भाजपा द्वारा पुनः डोभी मंडल अध्यक्ष नव निर्वाचित हुए संजय पांडेय
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Nov 18, 2019
- 603 views
जौनपुर ।। डोभी संजय पाण्डेय को भारतीय जनता पार्टी द्वारा डोभी का मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है वह इसके पहले भी डोभी के मण्डल अध्यक्ष थे किंतु उनके सक्रियता को देखते हुए जौनपुर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने संजय पाण्डेय को पुनः डोभी मण्डल का मण्डल अध्यक्ष बनाये गये लेकिन अब उन्हें और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है आज संगठनात्मक नियुक्तिया की है डोभी मण्डल अध्यक्ष घोषित अध्यक्ष बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है वही सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सच्चिदानंद उर्फ टिटू सिंह नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष संजय पाण्डेय के पैतृक आवास पतरही में पहुचकर माला व मिठाईया खिलाकर तमाम कार्यकर्ताअों द्वारा उनका स्वागत किया साथ में संजय राजभर मण्डल अध्यक्ष पिछडा वर्ग उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजभर चन्द्रहास राजभर रामधनी चौहान राजू राजभर संदीप राजभर रामशरण मौर्य अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर