अपराध का ग्राफ बढ़ते देख पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को किया निलंबित

जौनपुर ।। काम में लापरवाही और बढ़ते अपराध के ग्राफ से परेशान एसपी अशोक कुमार ने एसओ सरायख्वाजा योगेंद्र सिंह यादव को सस्पेंड कर दिया। बुधवार को क्राइम मीटिग में ही एसपी ने कार्रवाई की। इसके बाद दूसरे थानाध्यक्षों में हड़कंप मच गया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी ने पुलिस लाइन में क्राइम मीटिग बुलाई थी। इसमें सभी थानाध्यक्षों के साथ एएसपी, क्षेत्राधिकारी भी मौजूद थे। सबसे पहले मौजूदा बवाल को देखते हुए एक के बाद एक थानाध्यक्षों से उनके इलाके में सुरक्षा-व्यवस्था की जानकारी ली। संवेदनशील क्षेत्रों में मुस्तैदी के बाबत निर्देश दिया। धारा 144 का सख्ती से पालन कराने को कहा। क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की हिदायत दी। कहा कि थानों के जिम्मेदार रात में चक्रमण करते रहें। इसी क्रम में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर नाराजगी जाहिर की। एसओ योगेंद्र सिंह यादव से सवाल किया तो वे बगले झांकते नजर आए। इसके बाद काम में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने एसओ को निलंबित कर दिया। निलंबन की कार्रवाई सुनते ही वहां मौजूद दूसरे थानाध्यक्ष सकते में आ गए। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट