ठंड से बचने के लिए जनकल्याण समिति के सदस्यों ने गरीबों में बांटे कंबल व दवाएं
- Hindi Samaachar
- Dec 26, 2019
- 315 views
जौनपुर।अपना पूर्वांचल महासंघ के तत्वधान से महमदपुर गाँव उनुरखा, अखंड नगर ब्लॉक, जिला सुल्तानपुर , उत्तरप्रदेश, में ज़रूरतमंदो को इस कड़ाके की ठंढ में कम्बल और मल्टीविटामिन दवाओं के वितरण का काम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजली रामजी शुक्ला ने पंडित राम यज्ञ शुक्ला के शुभ आशीष से किया ।महासंघ के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार दुबे अधिवक्ता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि महासंघ पूर्वांचल के सतत विकाश के लिए कटिबद्ध है और हर ज़रूरतमंदो की समस्याओं को सुलझाने में और उनकी मदद करने में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़ा है।
कार्यक्रम में वहाँ के ग्राम प्रधान श्री प्रह्लाद तिवारी जी ने महासंघ के तत्ववधान से गाँव में गो शाला के लिए ज़मीन उपलब्ध कराने की घोषणा की, कार्यक्रम में डॉक्टर रामजी शुक्ला, मंडलध्यक्ष रमेश तिवारी , श्री देवनारायण तिवारी ,नन्हकाऊ, पंडित राम मिलन तिवारी, रामदत्त दुबे, राजकुमार दुबे, और सभी सम्मानित बन्धु उपस्थित रहे।
रिपोर्टर