कीचड़ युक्त सड़क बना अवरोधक
- Hindi Samaachar
- Jan 12, 2020
- 285 views
जौनपुर ।। सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर की सड़कों पर बह रहा गंदे नाले का पानी। जिससे आम जनता इस बात को लेकर बहुत परेशान है तथा राहगीरों को आने जाने में भी परेशानियां हो रही है। नालियों की सफाई न होने की वजह से पानी निकलने का रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो गया है जिससे गंदे नाले का पानी सड़क से होकर बहती हुई नजर आ रही हैं। नाले पर हुए अवैध कब्जे से पानी निकलने के रास्ते में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। यह समस्या पुरानी बाजार से लेकर चौराहे तक है।इस कीचड़ युक्त रास्ते से प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक हजारों लोगों का आवागमन लगा रहता है। सफाई कर्मियों की मौजूदगी में भी पट्टीनरेंद्रपुर स्वच्छ भारत अभियान का अवहेलना कर रहा है। प्राथमिक पाठशाला पट्टीनरेंद्रपुर के सामने बना शौचालय भी पूरी तरह से जर्जर हो गया है। इस शौचालय में बायो गैस प्लांट भी लगाया गया जो कि चोर उचक्को ने उसको भी उखाड़ ले गए। यह सब देखते हुए भी शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधि मौन धारण किए बैठे हुए हैं। यानि विकास के नाम पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है जो हुआ भी है वह भी अधूरा। वहीं दूसरी तरफ देखा गया कि ग्राम पंचायत भवन भी जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है पीछे खिड़कियां टूटी हुई है। जब से ग्राम पंचायत भवन तैयार हुआ है तभी से उसमें ताला जड़ा हुआ है। कोई भी ग्राम पंचायत अधिकारी दर्शन तक नहीं दिए।आवास, शौचालय व गैस कनेक्शन गिने चुने लोगों को मिला है। जिसकी सूचना जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है।