स्थानीय बाजार में युवा एकता क्लब के सदस्यों द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाया गया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 13, 2020
- 375 views
पप्पू कुमार की रिपोर्ट
सोनारायठाढ़ी ।। स्थानीय बाजार में युवा एकता क्लब के सदस्यों द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती को मनाया। मौके पर युवा एकता क्लब के संयोजक संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार सभी नदियाँ समुद्र में मिलती हैं,उसी प्रकार सभी साधन तथा मार्ग ईश्वर तक ले जाते हैं।
ऐसी ही हजारों शिक्षा देकर,केवल भारत ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व को एकता का पाठ पढ़ाकर, शिकागो विश्वसम्मेलन में विश्व के समक्ष भारत का परचम लहराकर माँ भारती और हम सभी भारतीयों को गौरवान्वित करने वाले महान संत स्वामी विवेकानंद आज उनकी जयन्ती पर उनको शत् शत् नमन। ऐसे महापुरुषों के स्मरण मात्र से ही हम युवाओं के अंदर एक अजीब शक्ति का संचार होने लगता है, और कुछ भी कर गुजरने का अद्भुत साहस प्राप्त हो जाता है। हम सभी युवा मिलकर ऐसे महापुरुष को याद करें,और उनसे प्रेरणा लेकर एक ताजी उर्जा के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें। इस अवसर पर क्लब के कार्यकारी संयोजक नकुल पासवान, मीडिया प्रभारी जोगेंदर मंडल, जरका टू के पंचायत समिति सदस्य विजय पासवान, साधु कापरी, मिथिलेश कुमार, नरेश यादव, सुमन कापरी, धर्मेन्द्र यादव आदि थे।


रिपोर्टर