दो ट्रक्टर सहित चार लोगों को बरहट पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट 


(जमुई) बरहट ।। थाना की पुलिस दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को चालक सहित दो मजदूर के साथ सुखलेवा के सती घाट से रविवार के अहले सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार चालक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना के दिघरा गांव निवासी सुरेश बिंद पिता गोविंद बिंदु और अवधेश यादव पिता सुरेश यादव के रूप में हुई।वहीं मजदूरों की पहचान लक्ष्मीपुर थाना के  दिघरा निवासी रंजीत कुमार पिता बहादुर यादव और मनोहर यादव पिता नंदू यादव के रूप में हुई।इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल हलीम ने बताया की गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी के दौरान एक महिन्द्रा व दुसरा पावर ट्रेक कम्पनी की  दो बालू लदे ट्रैक्टर, दोचालक,और दो मजदूर के साथ  गिरफ्तारी हुई है।खनन विभाग के निर्देशानुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।जबकि दोनों चालक और गिरफ्तार दोनों मजदूर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।इस  छापेमारी अभियान में बरहट थानाध्यक्ष अब्दुल हमीम अहमद के साथ एएसआई नौशाद रिजवी के साथ बीएमपी के जवान शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट