प्लेट फार्म नं 0 - 02 पर रेल पटरी टुटने के बाद टुटे हुए पटरी पर दो एक्स्प्रेस द्रेन को किया गया रवाना
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 13, 2020
- 412 views
जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
(जमुई) झाझा ।। सोमवार की अहले सुबह किउल जसीडीह मेन लाईन के झाझा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर रेलवे ट्रैक टुट जाने के बाद भी ट्रेन संख्या 12334 , विभुति एक्स्प्रेस ओर ट्रेन संख्या 13166 सितामढी कोलकाता एक्स्प्रेस को टूटे हुए ट्रैक पर गुजारा गया । वहीं आज झाझा रेलवे के पदाधिकारियों की लापरवाही के चलते एक बड़ी घटना झाझा स्टेशन में घट सकती थी। वही हमारे संवाददाता के द्वारा रेलवे के वरीय अधिकारी को इस टूटे हुए ट्रैक की जानकारी दी गई । उसके बाद पीडब्ल्यूडी के द्वारा रेलवे ट्रैक पर मोरमती कार्य कराया गया। वहीं पी डब्ल्यू आई के पदाधिकारी जेपी यादव ने बताया कि रेलवे ट्रैक टूटने के बाद रेड सिगनल जल जाता है जिससे कोई भी ट्रेन पास होने की संभावना नहीं है यह कहते हुए पदाधिकारी जे पी यादव ने अपना पल्ला झाड़ दिया वही सुत्र बुलाते हैं की ट्रैक टूटने के बाद विभूति एक्सप्रेस और सीतामढ़ी कोलकाता एक्सप्रेस को उसी लाइन पर से गुजारा गया। इस से साफ जाहिर होता है कि रेलवे के कमचारी और पदाधिकारी कितने सक्रिय हैं। और डियूटी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं। और इनके खाना पुति के रवैये से झाझा रेलवे प्लेटफार्म पर बड़ी घटना घट सकती थी।


रिपोर्टर