दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत फतुहा में रेल ओभर फुट ब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण करने आये मिंटू कुमार डीईएन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 14, 2020
- 517 views
दानापुर ।। दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत फतुहा में रेल ओभर फुट ब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण करने आये मिंटू कुमार डीईएन और सुधीर कुमार एईएन ने बताया कि रेल फुट ब्रिज निर्माण कार्य मे फुटपाथी दुकानदारों द्वारा रेल की जमीन को अतिक्रमण करके गुमटी ठेला लगा देने के कारण बाधा हो रही है उन्होंने आर्यावर्त समाचार पत्र के प्रतिनिधि से बताया कि फुटपाथी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर गुमटी ठेला लगा दिया गया है जिसके कारण कार्य में बाधा हो रहा है जब उनसे सबाल किया गया कि रेल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा कर अविलम्ब कार्य को बढ़ाई जाए तो उन्होंने कहा कि अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में कारबाई की जाएगी लेकिन दुकानदारों को इसके लिय कहा कि स्वतः मुक्त कर दें जबकि रेल प्रशासन महीनों पूर्व इस आशय की सूचना दे देने के बाद भी अतिक्रमणमुक्त नहीं हुआ है, आमजनों के साथ साथ यात्रियों को आने जाने में काफी कठिनाई तो हो ही रही है रेल फुट ब्रिज निर्माण कार्य भी बहुत शिथिल है, रेल अधिकारी का यह भी कहना था कि यहाँ की जनता खड़ा रहकर गुमटी ठेला को हटायें जो नामुमकिन है, रेल प्रशासन खुद अपनी जमीन को मुक्त कराये जो नियमानुसार उचित होगी, प्रतिदिन दर्जनों राहगीर और यात्री रास्ता अबरुद्ध होने के कारण गड्ढे में गिर जाते हैं, कभी भी इन अतिक्रमणकारी फुटपाथी दुकानदारों के रवैये से तनाव उतपन्न होसकता है साथ ही कार्य विलम्ब होने से रेल विभाग को राजस्व का घाटा भी होगा,


रिपोर्टर