स्व. त्रिपुरारी प्रसाद सिंह की 32 वीं पुण्यतिथि 25 को
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 23, 2020
- 365 views
जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई ।। बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं जनप्रिय नेता स्मृतिशेष त्रिपुरारी प्रसाद सिंह की 32 वीं पुण्यतिथि 25 जनवरी को समारोह पूर्वक मनाई जाएगी।
दिवंगत श्री सिंह के सुपुत्र एवं प्रमुख समाजसेवी शांतनु सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि पूर्वाह्न 11 : 30 बजे लोक शक्ति स्थल पर पुष्पांजलि की जाएगी तथा दोपहर 12 : 00 बजे कचहरी रोड जमुई स्थित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा सिंह ने आगे कहा कि अपराह्न 12 : 30 बजे महिसौड़ी स्थित स्थायी आवास पर श्रद्धांजलि सभा के साथ प्रसाद वितरण किये जाने के बाद समारोह संपन्न होगा।
उन्होंने प्रबुद्धजनों , गणमान्य लोगों , राज नेताओं , पत्रकारों के साथ जिलावासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि भारी संख्या में जुट कर आवे और कार्यक्रम को सफल बनाये ।


रिपोर्टर