महाशिवरात्रि की तैयारियों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा

जौनपुर ।। डीएम दिनेश कुमार सिंह और एसपी अशोक कुमार ने महाशिवरात्रि के मद्देनजर मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा त्रिलोचन महादेव के दर्शन कर पूर्जा अर्चना की। 

जिलाधिकारी ने कहा कि कल महाशिवरात्रि के अवसर पर लोगों की अत्यधिक भीड़ रहेगी जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मंदिर परिसर की साफ सफाई कराने तथा स्वास्थ विभाग की एक टीम को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मंदिर परिसर में बने तालाब के चारों  तरफ बैरिकेटिंग करा कर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाए। उन्होंने कहा कि परिसर में पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था रहेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट