दुष्कर्म के आरोपी को थाना सरपहाँ पुलिस ने किया गिरफ़्तार
- Hindi Samaachar
- Feb 23, 2020
- 91 views
जौनपुर ।। थाना सरपहाँ जौनपुर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चालाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निकट पर्यवेक्षण में थाना सरपहाँ पुलिस द्वारा दिनांक 22.02.2020 थाना सरपहाँ अन्तर्गत बुमकहाँ में पड़ोसी द्वारा दो नाबालिक लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 32/2020 धारा 376 भादवि व 5/6 पाक्सों एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गिरीश मुसहर पुत्र सुक्खु निवासी ग्राम बुमकहां थाना सरपतहां जौनपुर को रामनगर तिराहे से दिनांक 22.02.2020 की शाम को ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस गिरफ्तारी में विजय कुमार चौरसिया प्रभारी निरीक्षक सरपहाँ, ब0उ0नि0 रामविलास, उ0नि0 विवेक कुमार तिवारी, हे0का0 लालबहादुर यादव, का0 नागेन्द्र, का0 दीपक कुमार गौड़ शामिल थे।
रिपोर्टर