अवैध देशी शराब व गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

जौनपुर ।। एसओजी टीम, केराकत पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुये गैर प्रान्त की 205 पेटी अवैध देशी शराब बरामद किया। उसकी कीमत लगभग 8 लाख रूपये बतायी गयी। इसके साथ ही स्कार्पियो, डीसीएम, 2 किलो 650 ग्राम गांजा बरामद करते हुये एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। केराकत कोतवाली क्षेत्र के खड़हर डगरा के पास से मिली सफलता में पकड़ा गया तस्कर चन्दन यादव निवासी पतौरा थाना केराकत है। सम्बन्धित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया। वहीं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बिन्द कुमार प्रभारी निरीक्षक केराकत के अलावा कमलेश कुमार चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज, आरक्षी अमित सिंह, सुशील सिंह, जयशील तिवारी, रितम कुमार, शैलेश यादव शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट