खबर का असर - प्रधानमन्त्री आवासों के पात्रों की जाँच करने डोर टू डोर पहुंची अधिशासी अधिकारी

शीशगढ़ ।। शीशगढ़ कस्बे में प्रधानमन्त्री आवास योजना में पलीता लगाने की खबर प्रकाशित होते ही कर्मचारी हरकत में आ गये।नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सुश्री नूरजहाँ ने आज शीशगढ़ कस्बे में डोर टू डोर जाकर आवेदन करने वाले लोगो की बारीकी से जाँच की साथ ही कहा कि  अपात्र लोगों को आवास स्वीक्रत  नही किये जयिंगे

उल्लेखनीय रहे कि शीशगढ़ कस्बे में प्रधानमन्त्री आवास योजना में दलाल लोग कर्मचारियो के साथ मिलकर प्रधानमन्त्री की इस ड्रीम प्रोजेक्ट योजना को पलीता लगा रहे हैं। इसकी खबर अखिल भारतीय समाचार पत्र में छपी थी छपते ही प्रशासनिक मशीनरी हरकत में आ गयी।

शीशगढ़ नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सुश्री नूरजहाँ ने आज  कस्बे में डोर टू डोर जाकर आवेदन करने वाले लोगो की जाँच की साथ ही कहा कि पात्रता की श्रेणी में आने वालो को ही आवास स्वीकृत किये जाएंगे।किसी तरह की दलाली  नही होने दी जायगी। यदि कोई  कर्मचारी दलाली करते पाया जाता हैं तो सीधे  विभाग को लिखकर दिया जायगा कठोर कार्यवाही भी होगी।आवास ऐसे लोगो को ही दिये जाएंगे जो बास्तब में पात्र है। उनका हक भी है। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट