घूस के आरोपी प्रधान को बचाने में D. E.St. O. की भूमिका अहम
- Hindi Samaachar
- Mar 15, 2020
- 465 views
प्रधान पर मेहरबान अधिकारी, ग्रामीण त्रस्त
ग्रामीणों का सवाल कि आखिर क्यों नही हो रही कार्यवाही ??
सफाई कर्मी केवल नाम के लिए ??
सुइथाकला जौनपुर-ग्रामसभा मदारीपुर भेला के ग्रामीणों की शिकायत पर जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रामदरश यादव (प्रभारी विकास खंड सुइथाकला )प्रधान अजय कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास ,शौचालय, आवास की जियो टैगिंग के नाम पर घूस और अवैध वसूली और सफाईकर्मी द्वारा बस्ती में साफ -सफाई कभी भी नहीं करने की शिकायत पर पहुंचे थे जिसमें प्रधानमंत्री आवास की पहली किश्त में प्रधान द्वारा रामदास हरिजन पुत्र सुखई से 20000₹,माले हरिजन पुत्र सुखई से 10000 ₹,विधवा स्त्री पराना पत्नी स्व. जानकी से 10000₹,पुन्नवासी हरिजन पुत्र नोहर से 10000₹,रवीन्द्रनाथ तिवारी पुत्र माताप्रसाद से 10000₹,शौचालय की पहली किश्त में रामदास ,माले ,पुन्नवासी से क्रमशः2000-2000₹,हरेन्द्र कुमार पंचायत मित्र द्वारा आवास के नाम पर 3500 रुपये अवैध वसूली, जगरूप हरिजन से हरेन्द्र कुमार पंचायत मित्र ने आवास दिलाने के नाम पर 3500 रुपये की ठगी की तथा प्रधानमंत्री आवास की जियो टैगिंग के नाम पर प्रधान अजय कुमार तथा पंचायत मित्र हरेन्द्र कुमार द्वारा पूरी ग्रामसभा में 200- 200 रुपये की अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया था ।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सफाईकर्मी राजेश कुमार बस्ती में साफ सफाई करने कभी नहीं आते जिसका एकमात्र कारण ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान सफाईकर्मी को काम करने से बचाकर उसके बदले में उससे पैसे ऐंठता है और शासन -प्रशासन को फ़र्जी रिपोर्ट भेजकर गुमराह करता है ।संबंधित अधिकारियों द्वारा साफ सफाई की कोई जाँच भी नही की जाती है जिससे बस्ती में मच्छर, मलेरिया टाइफाइड, हैजा तथा प्रदूषण से तमाम बीमारियाँ पनप रही हैं और बच्चे बीमार पड़ रहे हैं ।इस प्रकार से लोगों को प्रधान से पैसे वापस करवाकर प्रधान पर कार्रवाई करने का झांसा देकर B.D.O. साहब लौट गए लेकिन 8 महीने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किये ।ग्रामीण कई बार उनसे अनुरोध भी किये लेकिन उन्होंने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया और गरीबों को नजरअंदाज कर दिया ।सफाईकर्मी तथा पंचायत मित्र पर भी कोई कार्रवाई नहीं किये ।ग्रामीणों ने प्रधान पर कार्रवाई न करने का अर्थ लगाया कि BDO साहब ने प्रधान से कुछ समझौता कर लिया है जिससे कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं ।
रिपोर्टर