कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई रखना बेहद जरुरी -दिनेश यादव दादा पत्रकार/ युवा समाजसेवी

सुरियावां ।। सुरियावां नगर के एक प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान में सुरियावां क्षेत्र के युवा समाजसेवी दिनेश कुमार यादव दादा ने कहा कि भारत समेत कई देशों में दस्तक दे चुके कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस आतंकवाद से भी अधिक खतरानाक माना है। इस वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई रखना भी बेहद जरुरी है। संक्रमित बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छ रहना सबसे अधिक जरुरी है।पर्यटन पर असर कोरोना वायरस से प्रदेश के पर्यटन उद्योग पर असर पड़ा है। जिन देशों में कोरोना के मरीज या संदिग्ध मिले हैं वहां आना-जाना इन दिनों कम हो गया है। लोग इन देशों की यात्रा करने से बच रहे हैं।  विदेशी टूरिस्टों का आंकड़ा कम हो गया है। वहीं खाद्य एवं इलेक्ट्रोनिक्स सामानों की आवक प्रभावित हुई है। चाइना से आनेवाले इलेक्ट्रोनिक पाट्र्स की आवक कम हुई है। वहीं एयरलाइंस कंपनियों ने प्रभावित देशों में उड़ाने रद्द या कम कर दी हैं।घर के पास साफ-सफाई रखें मौसमी बीमारियों से बचने के लिए और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए ये सावधानियां रखनी चाहिए। साबुन से बार-बार हाथ धोएं। डॉ•आशुतोष पांडेय बाएफ केन्द्राधिकारी ने कहा कि घर के बाहर अल्कोहल आधारित सेनिटाइजर से कीटाणु मार देवें। सर्दी,खांसी या बुखार होने पर डॉक्टर को दिखाएं। संक्रमित मरीज मिले देशों से आए लोग अस्पताल में जांच करवाएं।विजय यादव द्वारा हैंडवाश भी दिया गया इस अवसर पर आशुतोष पांडेय,दिनेश यादव दादा,राजीव यादव,सोनू,विजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट