बाहर देशो में फसे लोगो की मदत के लिए राजद विधायक का प्रयास जारी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 01, 2020
- 362 views
जमुई ।। लॉकडाउन के कारण बेंगलुरु में फंसे सोनो प्रखंड की रजौना पंचायत के 250 मजदूरों के समक्ष राशन पानी की किल्लत हो गई थी। सभी मजदूरों ने दूरभाष पर मामले से चकाई विधायक सावित्री देवी व राजद नेता विजय शंकर यादव को अवगत कराया मजदूरों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए विधायक वहां रह रहे हैं अपने एक सहयोगी के माध्यम से सभी मजदूरों के लिए राशन पानी उपलब्ध कराया। और कहा कि आप लोग भोजन बनाकर खाएं किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक वहां फंसे सभी मजदूरों को मेरी ओर से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उधर मदद मिलने पर। सचिन दास, अशोक दास ,नरेश दास, योगेंदर दास, महेश दास, नवल दास, सुनील दास ,सहित सैकड़ों मजदूरों ने विधायक की प्रशंसा की विधायक ने बताया कि सूरत में भी उनके क्षेत्र के कई मजदूर फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने वहां मदद पहुंचाई है। जहां तक संभव होगा वहां मदद करेगी। राजद नेता विजय शंकर यादव ने बताया कि फंसे मजदूरों को हर संभव मदद देने के लिए विधायक की हर संभव कोशिश जारी है।


रिपोर्टर