जमुई वासियों को भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष ने 5 अप्रैल की रात्रि लाइट बंद कर दिए जलाने का किया अपील
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 04, 2020
- 246 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट
जमुई ।। जमुई वासियों से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा अतिपिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष सिंटू कुमार साव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी जी द्वारा अपने संदेश के माध्यम से देश के सभी महनुभाबो को नई ऊर्जा से भर देने की बात देश के समस्त वासियों को आहूत आगामी 5 अप्रैल 2020 दिन रविवार को रात्रि में 9 बजे, 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइटे बंद करके, दरवाजे या बालकनी पर खड़े रहकर, मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं और लोगो को यह संदेश की कोई भी लक्ष्य नामुमकिन नही है इस बात का धोतक है कि हमारा देश कोरोना पर जल्द विजय प्राप्त करेगा यह हम कह सकते है कि यह कोरोना पर विजय होने का संकेत है साथ ही हमे नरेंद्र मोदी द्वारा बताएगेय social distancing का पूरा ध्यान रखे और किसी भी कीमत पर लक्ष्मन रेखा को पार ना करें साथ ही साथ प्रत्येक भारतीय को रविवार के दिन कुछ पल अकेले बैठकर अपने परिवार समाज व देश के प्रति गहन और चिंतन करनी चाहिए और एक जगह एकत्रित न हो हमे मिलकर कोरोना के इस महामारी से लड़ाई में कोई भी अपने आप को अकेला पन महसूस ना करे इस संकट के आधार को चुनौती देनी हैं जो हमारी एकता की ताकत हैं उसे प्रकाश का परिचय करना है किसी तरह से हम कोरोना पर विजय प्राप्त करें इसलिए हम सभी प्रधानमंत्री मोदी जी के भरोसा दिलाए की हम सब भारतवासी इस मुहिम में आपके साथ है ।


रिपोर्टर