जौनपुर में चोरों ने पच्चीस हजार की घोड़ी को किया पार

जौनपुर ।। नगर के मोहल्ला नई बाजार निवासी दिव्यांग बब्बू राइन की घर पर बंधी घोड़ी रात में गायब होने से परिवार बेसहारा हो गया है। बताते हैं कि अज्ञात चोर धारदार हथियार से रस्सी को काटकर घोड़ी को चोर खोल ले गए। तांगा ही जीवन बसर करने में उसके परिवार का एक मात्र सहारा था। एक तो वैसे ही यह परिवार बदहाली का जीवन जी रहा था तो वहीं घोड़ी गायब होने से उसका आटा और गीला हो गया है। मुसीबत का मारा बब्बूराइन पच्चीस हजार रुपए की घोड़ी का इंतजाम कैसे करें यह उसके परिवार के सामने बहुत बड़ी चुनौती बन गई है। लड़कियों की शादी विवाह की चिंता से परिवार टूटा जा रहा है। 

बता दें कि वह और पत्नी हुसना दोनों दिव्यांग है। एक पैर से तो दूसरा हाथ से विकलांग है। जिसके तीन पुत्रियां व एक पुत्री हैं। जिसकी माली हालत ठीक नही है। वह कई वर्षों से कस्बें में तांगे पर माल वगैरह ढोकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मालिक ने इस महामारी के वक्त जीविका चलाने के वह साधन भी उससे छीन लिया है। जिसके चलते परिवार में दो वक्त की रोटी भी लाले पड़ गए हैं। दिव्यांग के परिवार में सरकारी सुविधाएं कुछ नही है। सुविधा के नाम पर मात्र सफेद कार्ड बनाया गया है। विकलांगों को मिलने वाली सुविधाएं भी मुहैया न होने से इस महामारी में परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। जिसकी दर्द को कोई सुनने वाला नही है। सपा नेता परवेज लम्बू ने शासन व जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।     

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट